ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में किया गया। जिसके मुख्य आयोजक संकुल समन्वयक केंद्र बापूग्राम के समन्वयकअश्वनी भट्ट के मार्गदर्शन में समस्त कार्यकम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विभिन्न खेलकूद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 इवेंट्स में सबसे अधिक बापू ग्राम जूनियर हाई स्कूल के छात्राओं ने बढ़-चड का प्रतिभाग करते हुए सबसे अधिक मेडल प्राप्त किया। उसमें अमर ज्योति जूनियर हाई स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीबी वाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनसा देवी, राजश्री चिल्ड्रन एकेडमीरूसाफर्म गुमानीवाला, बाईपास, नवचेतना विद्यालय नीम करोली बाबा गुमानीवाला ,पब्लिक स्कूल के विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक तथा जिलामहामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अश्वनी कुमार भट्ट, सतीश कपूरूवान , प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, अनुराधा, गंभीर सिंह तड़ियाल, पंकज कोटियाल, सुशील कुमार काला, बबीता बडोनी, नरेश अमोला, मनमोहन सिंह रावत, संध्या सेमवाल, शकुंतला शर्मा, राष्ट्रीय खो खो कोच नागेश राजपूत, एनएसएस नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, हॉकी कोच ओम प्रकाश गुप्ता , सौरभ ,मीनाक्षी सहित उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा के संकुल क्षेत्र में बापू ग्राम के सभी प्राथमिक विद्यालय शासकीय समस्त विद्यालयों के विद्यालय मान्य प्राप्त सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

%d bloggers like this:
Breaking News