ऋषिकेश- गीता भवन घाट पर एक युवक डूबा सर्च अभियान जारी
त्रिवेणी न्यूज 24
लक्ष्मणझूला पोड़ी- थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्राअंतर्गत गीता भवन घाट पर एक व्यक्ति स्नान के दौरान नदी में बह गया। उक्त सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला से अपर उप निरीक्षक मनोज रमोला व का0 भगत मय जल पुलिस के मौके पर पहुंचे। मोके पर जानकारी करने पर सुरक्षा गार्डों द्वारा उक्त घटना के संबध में बताया कि डूबने वाले व्यक्ति का एक मोबाइल फोन और बैग गीता भवन घाट से मिला है। चैक करने पर परमार्थ निकेतन के रूम नंबर -205 कावेरी ब्लॉक की चाबी उक्त व्यक्ति के बैग में थी परमार्थ निकेतन कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि कमरा नंबर 205 दिनांक 6-9-24 को श्री अभिमन्यु सिंह विनायक निवासी पी-1 101 वेस्टर्न पार्क व्यू रेजिडेंस सेक्टर 66 मोहाली चंडीगढ़ के द्वारा बुक किया गया था। घटना के संबध में डूबे व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया है। SDRF जल पुलिस की सहायता से डूबे व्यक्ति की तलाश व सर्च अभियान चलाया जा रहा है।