ऋषिकेश- आईडीपीएल फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
![](https://i2.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240909-WA0148.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड में चल रहे अंदर 40 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत फाइनल मैच में शिवालिक फुटबॉल क्लब ने यूके मास्टर्स को टाइप ब्रेकर में दो-तीन से हराकर विजेता रही। विजेता टीम को नरेंद्र नगर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने ट्रॉफी प्राप्त देकर समस्त टीम को तथा आयोजक मंडल को बधाई दी। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में शिवालिक फुटबॉल क्लब ने हरियाणा फुटबॉल क्लब को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही यूके मास्टर ने लाडपुर 11 को हराकर फाइनल में जगह बनाई । विजेता टीम को ₹15000 का नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 8000 रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर नरेंद्र नगर के उपजिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी , मेजर सुशील रावत, भारत सिंह गुसाई, बबलू चौधरी, वाहिद अहमद, पिंटू शर्मा, गोपाल रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।