ऋषिकेश- शू स्टोर की घटना के बाद पलटन बाजार के हिंदू-मुस्लिम व्यापारियों में विवाद

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित पलटन बाजार के शू स्टोर की घटना ने नया रूप ले लिया। उल्लेखनीय है कि एक मुस्लिम दुकानदार के सेल्समैन मोहम्मद उमेर कुरैशी ने एक ग्राहक हिंदू लड़की के साथ अश्लील हरकत की थी। जिसकी एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसकी जमानत हो गई। इस घटना के बाद मुस्लिम दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके चाबियां डीएम कार्यालय में जमा कराने का ऐलान कर दिया। इसके बाद हिंदू व्यापारी भी भड़क उठे और व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्र हुए और अपने दुकानों के शटर गिरा कर प्रदर्शन करने लगे। हालात तनाव पूर्ण होता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हिंदू दुकानदारों में गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि आरोपी को कमजोर धाराओं में हिरासत में लिया गया जबकि सीसीटीवी फुटेज में उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य थे। यहां हिंदू संगठन के प्रतिनिधि विक्रम वर्मा का कहना था कि यहां दुकानदार किरायेदार हैं और उनकी राजनीति पलटन बाजार मस्जिद से चलती है और वे बाजार में दहशत फैला कर हिंदू व्यापारियों को डराते धमकाते है। उन्होंने शहर काजी को इस घटना के लिए आरोपी ठहराया। तनाव की स्थिति के बीच एसएसपी अजय सिंह ने हस्तक्षेप किया और दोनो पक्षों को समझाया, उन्होंने दोनों पक्षों को चेतावनी भी दी कि माहौल खराब हुआ तो वे कड़ी कारवाई करेंगे। हिंदू व्यापारी इस बात पर अड़े हुए थे कि यहां काम करने वाले हरेक व्यापारी कर्मचारी का सत्यापन किया जाए चाहे वो किसी भी संप्रदाय का हो। काफी देर बाद दोनो पक्षों की मांगों पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही जिसके बाद आपसी सुलह हुई।
पुलिस अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर यहां फोर्स तैनात की हुई है, जबकि आज बाजार खुलने की संभावना है।

%d bloggers like this:
Breaking News