ऋषिकेश- सर्वजनी छठ पूजा समिति ने लिया छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने का संकल्प
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ सर्वजनी छठ पूजा समिति त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भारद्वाज ने कहा की सभी साथियों को कार्य बाट दिए जाएं जिससे कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो अब हमारे पास समय नहीं है कार्यक्रम संचालक करते हुए गिरीश राजभर ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाएंगे और कहा कि इस कार्यक्रम सभी का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी का सम्मान किया जाएगा। संरक्षक संतोष तिवारी ने कहा की मां छठी मैया सूर्य देव की मूर्ति बंगाल से आए कारीगरों से पूर्ण रूप से मिट्टी की बनवाई जाएगी जिससे गंगा का जल प्रदूषित न हो। संस्कृति सचिव मारकंडे राजभर ने कहा पूर्वांचल के प्रसिद्ध दूरदर्शन के महुआ चैनल के कलाकार गायक से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही उनका समय ऋषिकेश के लिए मिल जायेगा। समिति के प्रवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा की उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार कार्यक्रम में व्रत करने वाली माता और बहनों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।