ऋषिकेश- गंगा में बहें दो किशोर, एसडीआरएफ ने सर्च अभियान
![](https://i1.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240916-WA0219.jpg?fit=706%2C394&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
पौड़ी – जनपद पौड़ी के कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में दो युवक डूब गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। प्राप्त सूचना के आधार पर सुबह थाना लक्ष्मणझूला के अंर्तगत कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में 02 युवकों की बहने की सुचना SDRF को प्राप्त हुई।
उक्त दोनों युवक 20 बीघा के बताये जा रहे है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है। काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों लोगों को बरामद कर लिया गया है।
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चीला नहर में नहाने के दौरान डूबे युवकों के परिजनों से मुलाकात की। बीस बीघा बापू ग्राम निवासी 15 वर्षीय ईशान बिजलवाल पुत्र सुनील दत्त और 15 वर्षीय दीपेश रावत के डूबने की सूचना पाकर उनके निवास पहुंचे। डॉ अग्रवाल ने दोनों परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना व्यक्त की। बता दे की 15 वर्षीय ईशान बिजल्वाण का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दीपेश की अभी पहचान नहीं हो पाई है।