ऋषिकेश- एनपीएस वात्सल्य स्कीम में नाबालिगों का भी खोला जा सकेगा पेंशन अकाउंट
त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली _ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करते हुए एनपीएस वात्सल्य स्कीम को लाने का एलान किया था। और अब उस एलान को धरातल पर उतारते हुए 18 सितंबर 2024 को वित्त मंत्री इस योजना को लॉन्च करने जा रही हैं। एनपीएस वात्सल्य स्कीम में सब्सक्राइब करने के लिए इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा स्कीम से जुड़े डिटेल्स जारी की जाएंगी साथ में योजना में जुड़ने वाले नाबालिग सब्सक्राइबर्स को पर्मांनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर भी वित्त मंत्री सौपेंगी।
एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन खाते में निवेश करके बचत कर सकेंगे जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके। एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और निवेश का विकल्प प्रदान करता है। जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो सके।
एनपीएस वात्सल्य स्कीम के नए पहल को ऐसे डिजाइन किया गया है। जिससे बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित किया जा सके, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। एनपीएस वात्सल्य स्कीम पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी। वित्त मंत्रालय ने कहा, एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग को बढ़ावा देने के साथ सिक्योरिटी फॉर ऑल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह योजना भारत की भावी पीढ़ियों को अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।
एनपीएस वात्सल्य स्कीम की लॉन्चिंग का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा, लेकिन पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य इवेंट्स एक साथ आयोजित की जाएंगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे स्थानों से इसमें लोग शामिल होंगे और उन स्थानों पर नाबालिग सब्सक्राइबर्स को पीआरएएन मेंबरशिप की डिस्ट्रीब्यूशन की जाएगी।