ऋषिकेश- मौहल्लों में जाकर किया गीले व सूखे कूड़े को घर में ही सेग्रीगेट करने हेेतु जागरूक
त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती _ नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आठवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत मौहल्लों में जाकर गीले व सूखे कूड़े को घर में ही सेग्रीगेट करने हेेतु जागरूकता अभियान चलाया।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के आठवें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम सकलानी विहार, ढालवाला पहुंची। यहां टीम ने लोगों को गीले व सूखे कूड़े को घर में ही सेग्रीगेट करने की जानकारी दी। बताया कि े गीले कूड़े(किचन से बचने वाली खाद्य सामग्री आदि) से घर में किस प्रकार से खाद बनाई जा सकती है, इस दौरान टीम ने सभी से कूड़ा वाहनों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने की अपील की। इसके बाद टीम ने मित्र विहार और खाराश्रोत में गीले व सूखे कूड़े को घर में सेग्रीगेट करने हेतु जागरूक किया। जागरूकता अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, सुनील सिंह, रेश्मा, सूरज बलूनी, कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर जतन कोठियाल, शुभम बेलवाल आदि उपस्थित थे।