ऋषिकेश- माजरीग्रांट में पांच करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पशुबाड़ा

त्रिवेणी न्यूज 24
डोईवाला _ माजरीग्रांट में पांच करोड़ रुपये की लागत से कुल 0.7 भूमि पर पशुबाड़ा बनाया जाएगा। जिसके लिए डोईवाला विधायक ने अपनी निधि से दस लाख रुपये दिए हैं। बाकि धनराशि प्रदेश सरकार की ओर से दी जाएगी। पशुबाड़ा बनाने के लिए जल्द ही भूमि पूजन का कार्य किया जाएगा।
रानीपोखरी में आंचल दुग्ध उत्पादन मेले का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक ब़जभूषण गैरोला ने कहा कि पांच करोड़ की लागत से बनने वाले पशुबाड़े में निराश्रित पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इससे सड़कों पर घूम रहे गोवंश और दूसरे निराश्रित पशुओं को रखा जा सकेगा। विधायक ने कहा कि माजरी में प्रदेश के सबसे बड़े पशु चिकित्सालय की स्थापना के लिए भूमि पूजन कर दिया गया है। एक से दो साल के अंदर यह पशु चिकित्सालय कार्य करने लगेगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा दुग्ध संघ प्रबंधक जीएस मौर्य ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अक्षत ऊर्जा, ग्रामीण बैंक, गन्ना विकास, मत्सय विभाग, पशुपालन, आंचल दूध, बाल विकास आदि के स्टॉल लगाए हुए थे। इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष भूमि सिंह, सहायक निदेशक डेरी विकास प्रेमलाल, विजय भट्ट, राजेंद्र तडियाल आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News