ऋषिकेश- मसूरी का कंपनी गार्डन अब ‘अटल उद्यान’ के रूप में जाना जाएगा
![](https://i2.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241124-WA0140.jpg?fit=320%2C240&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
मसूरी _ उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन अब नए नाम ‘अटल उद्यान’ के रूप में जाना जाएगा। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। 182 साल पुराने इस गार्डन का नाम जो अंग्रेजों की पहचान बन चुका था, अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उत्तराखंड राज्य के निर्माण के सूत्रधार थे और उनका मसूरी से विशेष प्रेम था. गुलामी के प्रतीक कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अब इसे अटल उद्यान कहा जाएगा. जल्द ही यहां अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
गौरतलब है कि 1842 में डॉ एच फाकनर ने कंपनी गार्डन की स्थापना की थी। इसे पहले म्युनिसिपल गार्डन कहा जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर कंपनी गार्डन कर दिया गया। फूलों से सजे इस गार्डन में बच्चों के लिए झूले और टॉय ट्रेन जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक इसे लेकर उत्साहित हैं. हालांकि अब जो पर्यटक पुरानी यादों के साथ यहां आएंगे, उन्हें कंपनी गार्डन नाम सुनने को नहीं मिलेगा।
अटल उद्यान के विकास की योजना _
नाम बदलने के बाद अटल उद्यान में नई सजावट और विकास कार्य किए जाने की योजना है। पार्क में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगने से यह स्थान न केवल पर्यटन बल्कि प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा. तो अगली बार जब आप मसूरी जाएं और कंपनी गार्डन को खोजें, तो याद रखें कि यह अब अटल उद्यान बन चुका है, जहां हर कोना अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत की कहानी कहेगा।