ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री ने की 15 लाख रुपए विभिन्न सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 15 लाख रुपए विभिन्न सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 50 सोलर लाइट तथा 50 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों का डॉ अग्रवाल ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा पुष्पमाला पहना सम्मान भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को कूड़ादान वितरित भी किया। कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि भट्टोवाला क्षेत्र की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देती है। 17 वर्ष पूर्व यहाँ की हालत सही नहीं थी। उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद क्षेत्र की मूलभत समस्या जैसे बिजली, पानी और सड़क का विकास हुआ। डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी विकास यात्रा को बखूबी संचालित कर रहे हैं। हमारे प्रदेश ने कई ऐसे कानून लाकर देश में नजीर पेश की है और प्रथम राज्य होने का गौरव प्राप्त किया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि धर्मांतरण कानून, सख्त नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता कानून, दंगा नियंत्रण कानून लाए गए हैं। अब परीक्षाओं में पारदर्शिता के साथ मेहनती बच्चों को नौकरी दी जाती है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान किसी की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर उसकी पूर्ति दंगा करने वालों से की जाती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि अगले बजट सत्र में प्रदेश सख्त भू कानून ला रहा हैं। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से अपनी संपत्ति को बाहर के लोगों को न बेचने की अपील की।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान दीपा राणा, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा रविन्द्र रमोला, सिताब सिंह पयाल, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा हरपाल राणा, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, सीमा रमोला, संजय राणा, कुसुम रमोला, अर्चना व्यास, आशा रावत, शकुंतला पोखरियाल, प्रेम पेटवाल, मुकेश गुनसोला, वीर सिंह चौहान, सत्यपाल राणा, संजय बिष्ट, ध्रुव सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।