ऋषिकेश- चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का सीम धामी ने किया पंचकेदारों के गद्दीस्थल से शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
रुद्रप्रयाग _ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के सौभाग्य प्राप्त होगा।
इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसायों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें। उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को मिले जन समर्थन के लिए केदारनाथ विधान सभा के सभी मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा के लिए जो भी घोषणाएं अथवा शासनादेश जारी हुए हैं उनको धरातल पर उतारा जाएगा। इसके अलावा जनपद को आने वाले समय में आदर्श जनपद बनाने के लिए अतिक्ति प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समूची केदारघाटी में स्थानीय मातृशक्ति द्वारा अनेक गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिनकी मांग देश-दुनिया में हो रही है। ऐसे में इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही केदारघाटी को नवाचार गतिविधियों के लिए पहचान बनाए जाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने सभी के सहयोग की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों में शीतलकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। जनपद में केदारनाथ यात्रा के अतिरिक्त शीतकालीन सत्र में जनपद में अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में निरंतर यात्रा संचालित हो, इस संबंध में आगामी 10 दिसंबर को देहरादून में बैठक आयोजित की जा रही है।