ऋषिकेश- बड़ी संख्या में रुड़की अग्निवीर भर्ती केंद्र पहुंचे युवा
![](https://i0.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0134.jpg?fit=785%2C799&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
रुड़की _ रुड़की कैंट के पवेलियन ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। परीक्षा में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम से ही बाहरी राज्यों से आने वाले युवाओं का सिलसिला शुरू हो गया। देर रात तक बड़ी संख्या में युवा भर्ती केंद्र रुड़की पहुंच गए। युवाओं की भीड़ को देखते हुए भर्ती केंद्र के आसपास शाम से पुलिस तैनात कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर अग्निवीर भर्ती के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
रुड़की के पैविलियन ग्राउंड में दो चरणों मे अग्निवीर की भर्ती के लिए पहला चरण शुरू हुआ, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। पहले चरण में उत्तराखंड के सात जिलों के पुरुष प्रतिभागी अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए भाग लेंगे और दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलो की महिला प्रतिभागी 19 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती के लिए भाग लेंगी।एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।केवल एड्मिट कार्ड वाले अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।सभी से व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए कहा गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।