ऋषिकेश- टिहरी झील सहित तीन जगह उड़ान भरेंगे सी-प्लेन
![](https://i1.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0153.jpg?fit=374%2C281&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई हाईपावर कमेटी की बैठक में टिहरी झील, नानकसागर और हरिपुरा जलाशय में सी-प्लेन उड़ाने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। राज्य सरकार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत सी-प्लेन संचालन की पहल करने जा रही है। गढ़वाल में सी-प्लेन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी झील, पंतनगर से नानकसागर (नानकमत्ता) व हरिपुरा जलाशय (गदरपुर) में लैंड करेगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शासन के एक वरिष्ठ अफसर ने इसकी पुष्टि की।
सी-प्लेन के संचालन से चयनित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। साथ ही सरकार भी इन इलाकों को विकसित करेगी। पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से ऐसे स्थानों पर स्थानीय लोगों को रोजगार के नये मौके उपलब्ध होंगे।
300 मीटर लंबे जलाशय में उतर सकता है सी-प्लेन _
पानी से जमीन पर उड़ान भरने वाला सी प्लेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे लैंड करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती। सी-प्लेन 300 से 400 मीटर लंबे जलाशय में आसानी से लैंड कर सकता है। इसमें न्यूनतम नौ सीटें होती हैं। झील या जलाशयों में पर्यटक सी प्लेन में चढ़ने के लिए वाटरड्रोम का इस्तेमाल करते हैं।