ऋषिकेश- चार पार्कों के सौंदर्य करण के लिए 90 लाख 70 हजार रुपए की धनराशि की जारी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दोपहर ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत चार पार्कों के सौंदर्य करण के लिए 90 लाख 70 हजार रुपए की धनराशि जारी की है। वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत भरत विहार में गैस एजेंसी के पास स्थित शिव मंदिर पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य करीब 17 लाख 94 हजार, बैराज कॉलोनी में डी18 के सामने पार्क का जीर्णोद्धार 24 लाख 96 हजार, आवास विकास में वार्ड संख्या 25 में स्थित शिव पार्क के जीर्णोद्धार कार्य 24 लाख 88 हजार रुपए की धनराशि तथा भरत विहार गली नंबर 01 और 02 के बीच पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 22 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि जारीकी है।

%d bloggers like this:
Breaking News