ऋषिकेश- एनएसएस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के कुप्रभावो से जनता को किया रूबरू
![](https://i1.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250104-WA0274.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती- श्री पूर्णानंद इ. का. का सात दिवसीय एन एस एस शिविर के पंचम दिन की शुरुवात शिविरार्थियों ने योग अभ्यास करके किया। तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना, लक्ष्य गीत, संकल्प गीत गाये गए. शिविरार्थियों ने जन चेतना कार्यक्रम के तहत आज नशा मुक्ति अभियान के तहत शीशमझाड़ी छेत्र में दुर्गा मंदिर चौक, भैरव मंदिर चौक, चंद्रभागा, चंद्रेश्वर नगर, कैलाश गेट, जानकी सेतु इत्यादि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के कुप्रभावो से जनता को रूबरू किया। साथ ही “जन जन का यही सन्देश,नशा मुक्त हो हमारा प्रदेश.” “दो पल का नशा, जिंदगी भर की सजा,” जैसे नारो के साथ जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में रा. इ. का. ओड़ाडा के प्रधानाचार्य अनूप असवाल ने अपने अनुभव सुनाते हुये कहा कि वे भी इसी विद्यालय के विद्यार्थी थे और अपने अध्यापन कि शुरुवात भी इसी विद्यालय से किया. मेहनत का फल बहुत मीठा होता. कड़ी मेहनत से कार्य करने से सफलता अवश्य मिलता हैं.स्वयंसेवको को प्रतिस्पर्धा के इस युग में स्वयं को स्थापित करने के लिए अभी से जुट जाना चाहिए. इस अवसर पर मुनिकीरेती क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव गोड़ ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस शिविर में आप सभी जाति, धर्म से ऊपर उठकर मिलजुलकर साथ-साथ रहे. इससे आपने सहभागिता, स्वालंबन, व सहिष्णुता का पाठ पढ़ा.इनका अगर स्वयंसेवक अपने जीवन में प्रयोग करें तो एक सशक्त देश का निर्माण हो सकेगा.इस अवसर राजूलाल जी ने कहा कि एक स्वयंसेवी वही हैं जो सर्वप्रथम स्वयं में परिवर्तन लाता हैं, और फिर समाज में परिवर्तन के लिए सदैव तत्पर रहता हो. इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीतपाल रौथाण, कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र मोहन रौथाण, उत्तम नेगी, संदीप मोहन, अंबिकानाथ सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।