ऋषिकेश- राष्ट्रीय सेवा योजना के नशा मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर में आज उत्तराखंड पुलिस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ परिक्षेत्र के सभी इकाइयों के संयुक्त रूप से नशा मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली गई । रैली को एसपी सिटी देहात जया बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं सेवियों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई । रैली कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर ऋषिकेश के विभिन्न मार्ग से मार्ग से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंची जहां वह सभा के रूप में परिवर्तित होकर स्वयं सेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। एसपी देहात जया बलूनी ने कहा कि नशा शरीर के साथ-साथ समाज को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा किसी चीज का समाधान नहीं बल्कि व्यवधान है। पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए आम जनता के भीतर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाना अनिवार्य है। जिससे वह नशे से विमुख होकर उसका परित्याग करें। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य बंद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति उत्तराखंड संस्कार उत्तराखंड की थीम को लेकर कार्य कर रही है और निरंतर गतिमान है। इस वर्ष भी इसी विषय को लेकर हमारे उत्तराखंड में विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर संचालित किया जा रहे हैं, क्योंकि नशा उत्तराखंड के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड नशे से मुक्त होनी चाहिए यही संकल्प हमारे स्वयंसेविका है। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह गैरोला पुलिस निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश विनोद कुमार ,नवीन डंगवाल, हेमलता कोटियाल कार्यक्रम अधिकारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ममता गुप्ता हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, धनंजय रगड़ श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश सविता मोनिका अजय सैनी नरेंद्र सिंह नेगी पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ने प्रतिभाग किया।