ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री ने उम्मीदवारों के साथ विभिन्न वार्डों में चलाया जनसंपर्क अभियान
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत वार्ड सख्या 38, 39 व 40 में मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान तथा वार्ड उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 38 के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान, वार्ड 38 प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट, 39 के प्रत्याशी जगत सिंह नेगी, 40 के प्रत्याशी पुष्कर बंगवाल, ज्योति सजवान, नितिन सक्सेना, मनोज ध्यानी, जितेंद्र पाल, अमनदीप, विकास नेगी, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।