ऋषिकेश- चीन में आए नए वायरस पर दिल्ली सरकार अलर्ट, जारी हुई गाइडलाइन

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली _ चीन में एक नए वायरस ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। इस वायरस को एचएमपीवी (HMPV) के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तरह का सांस संबंधी वायरस है, जो किसी सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। चीन में इस केस के तेजी से इजाफे के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। हर किसी को डर है कि कहीं ये भी कोरोना वायरस की तरह ये भी जानलेवा तो नहीं होगा। भारत में भी इस नए वायरल लेकर अलर्ट है। इसी बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एचएमपीवी को लेकर दिल्ली में अहम बैठक _
सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी है अभी इस वायरस की कोई वैक्‍सीन नहीं है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सांस की बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की है। स्वास्थ्य सर्विस महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मुख्य जिला मेडिकल अधिकारियों और राज्य के IDSP अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चीन के इस वायरस से बचाव को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा हुई।
दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस _
दिल्ली में भले ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, अभी दिल्ली में इस वायरस को लेकर कोई खास चिंता की बात नहीं है। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। अस्पतालों को IHIP पोर्टल पर ILI और Severe Acute Respiratory Infection (SARI) के मामलों की जानकारी देनी होगी।
आइसोलेशन और डॉक्यूमेंटेशन पर जोर _
ILI का मतलब है इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण। SARI का मतलब है गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण। इससे संबंधि संदिग्ध केस को आइसोलेशन में रखना होगा। सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना होगा। SARI और लैब में पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा के मामलों का सही ढंग से डॉक्यूमेंटेशन करना होगा। इससे बीमारी पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News