ऋषिकेश- अब एक ही पोर्टल पर मिलेगी सभी विभागीय योजनाओं की इन्फॉर्मेशन

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ राज्य सरकार अब डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में अहम कदम उठाने जा रही है। इस कड़ी में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डिजिटल उत्तराखंड, सिंगल साइन आन नाम से पोर्टल खोला जा रहा है।
इसके जरिये आमजन को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। इस पोर्टल से बिलों का भुगतान करने से लेकर एफआइआर भी दर्ज की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इसे जनता को समर्पित किया। राज्य में धीरे-धीरे सभी व्यवस्था आनलाइन हो रही हैं। चाहे वह विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन करना हो, जमीन की रजिस्ट्री करनी हो या फिर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेना हो, सभी विभागों ने इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई हुई हैं। इससे आवेदकों को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया को पूरा करना होता है। अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने आमजन की इन समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए डिजिटल उत्तराखंड नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। इसमें दो हिस्से रखे गए हैं। एक हिस्सा अधिकारी वर्ग के लिए है। इसमें ई-आफिसर, आइएमएफएस, सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री घोषणा, पीएम गतिशक्ति आदि से संबंधित विषय शामिल हैं, जिन पर एक क्लिक करते हरी इनके संबंध में नवीनतम जानकारी देखी जा सकेगी।
इससे यह भी पता चलेगा कि कौन सी योजना कैसी चल रही है और कौन सा कार्य किस स्तर पर लंबित चल रहा है। इसके लिए अधिकारियों को एक अलग पासवर्ड दिया जाएगा। दूसरा हिस्सा आमजन के लिए रखा गया है, जो वेबसाइट को खोलते ही सामने नजर आएगा। इसमें बिलों का भुगतान, सीएम हेल्पलाइन, हेल्थ एंड वेलनेस, हाउस आफ हिमालयाज, इन्वेस्ट उत्तराखंड, लैंड रिकार्ड व एफआइआर की सुविधा दी गई है। इसमें सभी विभागों की टेंडर प्रक्रिया की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता रहे। यह भी देखा जा सकेगा कि किस विभाग में कितनी नई नियुक्तियां की जानी हैं। भविष्य में इसमें वाहन व अन्य लाइसेंसों के आवेदन के साथ ही अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।
सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने बताया कि यह पोर्टल बन कर तैयार हो गया है। इसमें सभी विभागों को जोड़ा गया है ताकि एक ही स्थान पर इसकी जानकारी मिल जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को इसका लोकार्पण करेंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News