ऋषिकेश- नगर पालिका मुनिकीरेती जुटी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में

त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती _ आचमन अभियान-2 की शुरूआत कर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत प्रथम दिन निकाय की टीम ने ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के साथ पूर्णानंद घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। बता दें कि शहरी विकास निदेशालय देहरादून के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत 03 फरवरी से 08 फरवरी तक निकायों के नदी, गदेरे, झील, तालाब एवं अमृत सरोवरों में विशेष सफाई अंिभयान संचालित किया जाना है। इसके तहत सोमवार को प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की टीम ने सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पूर्णानंद घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 01 कुंटल से अधिक गीला सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में प्रतिभाग किया। अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के प्रबंधक हरिओम ज्ञानी, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, देवभूमि मां का स्वाद स्वयं सहायता समूह की प्रबंधक रीना उनियाल आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News