ऋषिकेश- केबिनेट मंत्री ने किया भल्ला फार्म में विभिन्न संड़कों के भूमि पूजन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- 2007 से पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कभी जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण को काम नहीं किया। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें नहीं होती थी तो रात्रि में आवागमन करना भी मुश्किल होता था। मगर, उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद से आज तक लगभग सभी सड़कें बनी है। यह बात मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भल्ला फार्म में विभिन्न संड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही।
श्यामपुर भल्लाफार्म नंबर 08 में मंत्री डा. अग्रवाल ने 4.97 किलोमीटर लंबी सड़कों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया। जिसकी लागत 337.85 लाख रूपये है। मंत्री डा. अग्रवाल ने मौके पर मौजूद लोनिवि के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल ने कहा कि निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर लोगों को भ्रमित करने तथा विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया। जबकि, जनता ने ऐसे लोगों को करारा जवाब देकर गलत तरीके से राजनीति न करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के रहते किसी भी प्रकार के विकास कार्य न ही अवरूद्ध होंगे और न ही क्षेत्रवाद होगा। मंडल महामंत्री सतपाल राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पहुंचाने का श्रेय मंत्री डा. अग्रवाल को जाता है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने कभी क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं की। पर्वतीय मूल के लोग ही उन्हें सबसे ज्यादा पंसद करते हैं। कहा कि उन्होंने जनता की हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया है। इस अवसर पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता संजय सेमवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, महामंत्री सतपाल राणा, प्रभाकर पैयूली, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल, एपीएस यादव, नीलम रावत सहित सैड़कों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।