ऋषिकेश- सीएम धामी ने किया चारधाम यात्रा के लिए पुस्तिका और कैलेंडर का विमोचन

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड चार धाम की यात्रा साल 2024 के नवंबर महीने में संपन्न होने के बाद शीतकालीन चार धाम यात्रा जोरों- शोरों से चल रही है। अभी तक 31 हजार से अधिक श्रद्धालु शीतकालीन चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, साल 2025 में अप्रैल-मई महीने में चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में उत्तराखंड सरकार और बदरी केदार मंदिर समिति जुट गया है। इसी क्रम में बीकेटीसी ने चारधाम यात्रा को लेकर सात भाषाओं में पुस्तिका और कैलेंडर तैयार की है। जिसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन विमोचन किया।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में अब महज कुछ ही महीने का वक्त बचा है। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम से संबंधित व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुट गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News