ऋषिकेश- लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर संगीत जगत के कलाकारों को किया सम्मानित
![](https://i2.wp.com/www.triveninews24.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0105-scaled.jpg?fit=1024%2C539&ssl=1)
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ स्वर कोकिला लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वर कोकिला के जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित मंत्री डा. अग्रवाल ने भजन सम्राट पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, लोक गायक लेखराज भंडारी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगीत जगत के यह कलाकार हमारे क्षेत्र के गौरव हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, विजेंद्र मोंगा, जयेश राणा, मंजू देवी, राहुल कश्यप, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।