ऋषिकेश- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली- टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही, भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”ऐतिहासिक विजय… चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।