ऋषिकेश- चार धाम यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करें अधिकारी, ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट देंगे

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ चारधाम यात्रा को लेकर हाईलेवल मीटिंग में सीएम ने कहा-यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करें,अधिकारी ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट देंगे।
चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा से संबंधित गलत वीडियो वायरल करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
30अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा _
दरअसल,उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने में एक महीना 20 दिन बचे हैं। ऐसे में सरकार यात्रा से पहले ही सभी तैयारी पूरी करना चाहती है। सचिवालय में हुई हाईलेवल मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के देखते हुए सड़क,पेयजल,विद्युत स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जाए। यात्रा पंजीकरण व्यवस्था को भी और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए ।मुख्यमंत्री ने इस साल ग्रीन चार धाम यात्रा अभियान शुरू को भी कहा।
राज्य की आर्थिकी से जुड़ी है यात्रा _
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर देश और दुनिया की नजर रहती है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किये जाएं। यह यात्रा राज्य की लाइफलाइन है और आर्थिकी का बड़ा माध्यम है। पिछले साल की यात्रा में आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना पर कार्य किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम ने कहा कि यह तय किया जाए कि श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो।
इसी महीने अधिकारी करेंगे यात्रा मार्गो का निरीक्षण _
मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव और पुलिस अधिकारियों को इसी महीने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग को की कालाबाजारी रोकने के लिए विजिलेंस टीम को एक्टिव करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौसम के रियल टाइम अपडेट सिस्टम को मजबूत बनाया जाए। इस अवसर पर सीएम ने यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों के डीएम से यात्रा मार्ग से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली।

%d bloggers like this:
Breaking News