ऋषिकेश- सरकार यात्रा मार्ग पर तैनात करने जा रही स्वास्थ्य मित्र

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए सरकार यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य मित्र तैनात करने जा रही है। यात्रा मार्ग के सभी जिलों को इसके लिए चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचते हैं, लेकिन मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्रों में आने की वजह से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड के बाद से तीर्थ यात्रियों में स्वास्थ्य सबंधी परेशानियां बढ़ी हैं। इसीलिए पचास साल से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रियों को यात्रा से पहले स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह भी दी जा रही है। इसके साथ ही सरकार यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य मित्र भी तैनात करने जा रही है। इनका मुख्य काम यात्रा रूट पर यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा और मदद पहुंचाना होगा। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य मित्र तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इनकी नियुक्ति कांट्रेक्ट के आधार पर होगी और मुख्य चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सचिव स्वास्थ्य ने सभी जिलों के सीएमओ को स्वास्थ्य मित्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विदित है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर डेढ़ सौ के करीब एमआरपी, अस्पताल और स्क्रीनिंग सेंटर हैं। इन सभी में मेडिकल स्टाफ के साथ ही स्वास्थ्य मित्रों की भी तैनाती की जानी है। पहले चरण में 110 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती का निर्णय लिया गया है।