ऋषिकेश- उत्तरांचल पर्वतीय अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन ने किया कार्यकारिणी विस्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ चिकित्सालय ऋषिकेश के सभागार कक्ष में उत्तरांचल पर्वतीय अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन शाखा ऋषिकेश के कार्यकारिणी विस्तार एवं बैठक आयोजित की गई। जिसमें शाखा की अध्यक्ष अभिषेक नवानी के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार किया गया। जिसमें वासुदेव कुमार को कार्यकारी सचिव राम किशोर चमोली मीडिया प्रभारी आशुतोष कुड़ियल पूनम खंतवाल अभिषेक कुमार संगठन मंत्री अश्विनी कुमार भट्ट सतीश कापरवान नरेंद्र सिंह रावत को संयुक्त सचिव। दीपक पांडे को प्रवक्ता, कृष्णानंद जोशी आर एस पवार, सुरेश सकलानी को विशेष सलाहकार एवं दीपक रावत संध्या सिंह आरती सिंह कंचन चौहान को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संगठन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु 16 मार्च से होने वाले पैदल मार्च जो की 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचेगी एव पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में यूपीएस एवं एनपीएस का विरोध के संबंध में विशाल रैली की जाएगी। संगठन द्वारा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड को समर्थन देते हुए आगामी 16 मार्च से होने वाली पदयात्रा रैली जो की 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगी उसमें जाने के लिए सभी घटक दलों के सदस्यों और पदाधिकारी को प्रेरित किया गया इस संबंध में अध्यक्ष अभिषेक नवानी जी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को अपना समर्थन देते हुए हम आगामी पदयात्रा के लिए तैयार हैं किसी भी कीमत पर हमें पुरानी पेंशन ही चाहिए। शाखा के कार्यकारी सचिव वासुदेव कुमार ने कहा कि यूपीएस एवं एनपीएस का हम विरोध करते हैं कर्मचारियों को जब तक पुरानी पेंशन बहस नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। बैठक में संगठन के शाखा सचिव जीएस थलवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता मोहन सिंह संरक्षक एसपी विनोद सिंह नेगी कोषाध्यक्ष संदीप कुकरेती संप्रेक्षक अखिलेश कुकरेती हुकम सिंह एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।