ऋषिकेश- 17 मार्च को एनआईएम उत्तरकाशी में जुटेंगे देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ एम्स 17 मार्च को माउंटेन मेडिसिन और हाइपोक्सिया विषय पर एन.आई.एम. उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञ, माउंटेन मेडिसिन और हाइपोक्सिया से ग्रसित रोग और उसके निदान विषय पर चर्चा करेंगे। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतारोहियों को ऑक्सीजन की कमी से अक्सर विभिन्न प्रकार की समस्या आ जाती है। इनमें हाइपोक्सिया ( शरीर का कोई क्षेत्र ऊतक स्तर पर पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति से वंचित हो जाना अथवा शरीर में मौजूद ऑक्सीजन की कमी से शारीरिक क्रिया में परेशानी होना ) और माउंटेन मेडिसिन से संबन्धित समस्याएं प्रमुख है। इस विषय पर एम्स ऋषिकेश का शरीर क्रिया विज्ञान विभाग और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी संयुक्त रूप से दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन करने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स ऋषिकेश के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लतिका मोहन ने बताया कि 17 और 18 मार्च हो आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य पहाड़ी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों, पर्वतारोहियों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे सैन्य कर्मियों के स्वास्थ्य और बीमारियों पर चर्चा कर इस बेहतर परिणाम खोजना है। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान देशभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल क्षेत्रों के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं द्वारा व्यापक चर्चा कर शोध-अध्ययन भी प्रस्तुत किये जाएगें। सम्मेलन का आयोजन इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपोक्सिया एंड माउंटेन मेडिसिन (आई.एस.एच.एच.एम.) और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एन.आई.एम) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। प्रो. लतिका मोहन ने बताया कि इस आयोजन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्राचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया का भी विशेष मार्गदर्शन रहेगा। इसके अलावा इस सम्मेलन में उत्तराखंड के सामाजिक कार्यकर्ता और एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनूप नौटियाल द्वारा एक पैनल चर्चा भी संचालित की जायेगी। इस चर्चा में पहाड़ों में जलवायु और मानवीय गतिविधियों में हाल के परिवर्तनों और संरक्षण के साधनों पर मंथन किया जायेगा।