ऋषिकेश- केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड को भेजी करोना वैक्सीन की दूसरी खेप 92500 डोज
देहरादून। कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की दूसरी खेप उत्तराखंड पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने दूसरी खेप में 92 हजार 500 डोज राज्य को भेजी है। बुधवार दोपहर को वैक्सीन की दूसरी खेप मुंबई से स्पाइस जेट के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन रिसीव की। इसके बाद वैक्सीन को स्टेट कोल्ड चैन व जनपदों में बनाए गए स्टोरेज को भेजा गया। इस तरह प्रदेश में पहली व दूसरी खेप में वैक्सीन की दो लाख 5500 डोज पहुंच चुकी है।
बता दें कि वैक्सीन की पहली खेप बीती 13 जनवरी को देहरादून पहुंची थी। तब केंद्र से एक लाख 13 हजार वैक्सीन राज्य को मिली थी। इसके बाद 16 तारीख से प्रदेश के सभी तेरह जिलों में टीकाकरण शुरू हुआ। शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले तीन दिन में छह हजार के करीब हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के पचास हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को शुरुआत में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुंभ को मद्देनजर रखते हुए हरिद्वार में शत—प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। पहली डोज के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन में लगानी है। हेल्थ केयर वर्कर्स के बाद दूसरे फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी।