ऋषिकेश- स्वर्गाश्रम गीता भवन स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माणसाला के स्थानांतरण के विरोध में धरना छठवें दिन भी जारी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गीता भवन स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माणसाला के स्वर्गआश्रम जौक से सिडकुल स्थानांतरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना छठवें दिन भी जारी रहा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि यमकेश्वर गोपाल अग्रवाल ने कहा कि हमारी राज्य की लोकप्रिय सरकार पर्वतीय क्षेत्र से होने वाले पलायन को रोकने हेतु प्रयत्नशील है। विधायक यमकेश्वर रितु खंडूरी की यह सोच है की यमकेश्वर जैसे पर्वतीय क्षेत्र में लघु उद्योग की स्थापना हो जिससे क्षेत्र में रोजगार का सर्जन हो सके। उन्होंने इस आयुर्वेदिक औषधि निर्माण शाला के भविष्य को लेकर प्रबंधन से चर्चा की है कि वे इन कर्मचारियों के हितों को ध्यान से रखकर कार्य करें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व मनीष राजपूत ने कहा कि कर्मचारियों की दुख की इस घड़ी में समस्त भाजपा परिवार आपके साथ हैं। कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रबंधन वर्ग को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु यथोचित कदम उठाने चाहिए ।
पूर्व सभासद गजेंद्र नागर ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के माध्यम से जो यह आंदोलन चल रहा है यह हमारे यमकेश्वर क्षेत्र की अस्मिता से जुड़ा है। इसमें सभी संस्थाओं से सहयोग मांगा जा रहा है और सभी का रूख इन कर्मचारियों के लिए सकारात्मक है । धरने को सहयोग करने वालों में यूनियन के संरक्षण आशुतोष शर्मा, नगर पंचायत जोक के माधव अग्रवाल, सभासद नवीन राणा, सभासद जीतू अवस्थी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदेश तोमर, पूर्व बीडीसी मेंबर बृजेश चतुर्वेदी, अंकित गुप्ता, बबलू चौहान, चेतन चौहान आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News