ऋषिकेश- हरिश्चंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में हुई विचार गोष्ठी,बड़ी संख्या में छात्राओं ने विचार प्रकट किये
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरिश्चंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । विचार गोष्ठी में स्वयंसेवी छात्रा मानसी कटारिया, निहारिका, अनन्या बिष्ट, पूजा साहनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने छात्राओं को अपनी शक्ति को पहचाने आत्म सम्मान से जीने तथा जीवन में संघर्ष करके आगे बढ़ने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि आज की नारियां किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की हिम्मत रखती हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षित होकर आत्मनिर्भर होने का मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ज्योति सड़ाना, ममता राजपूत, अमिता अरोड़ा, नेहा शर्मा, पूनम बिष्ट, सपना आदि मौजूद थे।