ऋषिकेश – नगर निगम के वार्ड नं 30 में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए CCTV कैमरे, कंट्रोल IDPL चौकी इंचार्ज के पास
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम वार्ड 30 की पार्षद सुंदरी कंडवाल द्वारा अपने वार्ड में प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से जहां एक तरफ अपराधों पर नियंत्रण होगा वहीं दूसरी तरफ वार्ड में स्वच्छता पर भी तीसरी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 30 मीरा नगर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं । जो लोग घर का कूड़ा इधर-उधर फेंकते हैं उन पर तीसरी आंख नजर रखेगी और नगर निगम द्वारा उन पर जुर्माना निश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि वार्ड की छवि को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग करेंगे । वार्ड में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का पूर्ण रूप से कंट्रोल आईडीपीएल चौकी इंचार्ज चिंतामणि को सौंपी गई है। आईडीपीएल चौकी इंचार्ज चिंतामणि मैथानी ने वार्ड 38 में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पार्षद सुंदरी कंडवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपक, रंजीत, ऋषि राजपूत, अमित, सोनम, माया घले और अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।