ऋषिकेश- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के लगातार भगीरथ प्रयासो के कारण उत्तराखंड को हो रहा है लाभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-अनिल बलूनी के भागीरथ प्रयासों से आज उत्तराखंड को दो ट्रेनों के संचालन की सौगात मिली है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली तक जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की थी।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनके द्वारा दिए गए सुझाव को संज्ञान में लेते हुए दोनो एक्सप्रेस ट्रेनो के नाम उत्तराखंड मूल भावनाओ के अनुरूप सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के नाम से संचालन को स्वीकार कर लियाहै।
उपरोक्त दोनों ट्रेनों का संचालन फरवरी माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड की जनता की ओर से शुभकामनाएं दी।

%d bloggers like this:
Breaking News