स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए व्यापारियों का सहयोग अनिवार्य – नगर आयुक्त
ऋषिकेश । स्वच्छता सर्वेक्षण में छठे पायदान पर आने के बाद नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया है। इस कड़ी में नगर के दुकानदारों से साथ सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग भविष्य में लिया जायेगा। नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मिशन के दौरान निगम द्वारा सभी दुकानदारों को इसकी सफलता के लिए जागरूक किया जाएगा। आगामी कुम्भ को देखते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान सन्दर्भ में हरिद्वार में संपन्न हुई बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि नगर पालिका हो या नगर निगम सभी के कर्मचारी इस मिशन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत होने के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा इसमें जागरूकता के अभाव देखने को मिला है। जिसके चलते इस मिशन में कुछ शिथिलता आ रही है,इसके लिए अधिकारियों के साथ आम जन को भी इस अभियान में जुडने की आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा। नरेंद्र सिंह ने बताया कि घरों और दुकानों से निकलने वाले गिले व सूखे कूड़े के उपयोग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। जिसके कलेक्शन के बाद जैविक खाद भी बनाई जाएगी, जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा ऐसी गाड़ियों का निर्माण करवाया गया है, जिसमें दोनों प्रकार का कूड़ा कलेक्शन किया जा सके। जिसके लिए शीघ्र ही जान जागरूकता कार्यक्रम निगम द्वारा चलाया जायेगा।