मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 8 फ़रवरी को चिन्यालीसौड़-गौचर हेली सेवा का करेंगे उद्घाटन
सहस्रधारा हेलीपैड से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए प्रस्तावित हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। सहस्रधारा से दोनों स्थानों के लिए प्रति दिन दो-दो उड़ानें होंगी। चिन्यालीसौड़ का सफर आधे घंटे और गौचर का सफर 40 मिनट में पूरा होगा। उड़ान तीन योजना के तहत प्रदेश की पहली हेलीकॉप्टर सेवा, आठ फरवरी से सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ और सहस्रधारा से गौचर के बीच प्रारंभ होने जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहस्रधारा हेलीपैड से चिन्यालीसौड़ के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्र सरकार ने इस रूट पर सेवा के लिए हैरिटेज एविएशन को लाइसेंस प्रदान किया है।
हेरिटेज एविएशन के प्रतिनिधि रोहित माथुर ने बताया कि उक्त सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट प्रारंभ कर दी गई। सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 3320 रुपये और सहस्रधारा से गौचर का किराया 4120 रुपये तय किया गया है। कंपनी अपने छह सीटर हेलीकॉप्टर से नियमित सेवा प्रदान करेगी। इसके बाद देहरादून से नई टिहरी और श्रीनगर के बीच भी हेलीसेवा संचालित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर के मुताबकि नई टिहरी और श्रीनगर हेलीपैड पर हैलीपॉड बनाए जाने का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद यहां पवनहंस कंपनी द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी। इस महीने के अंत तक उक्त सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है।
यह रहेगा उड़ान का समय
चिन्यालीसौड़ के लिए : सुबह 7.30 बजे, दोपहर 11.10 बजे
चिन्यालीसौड़ से वापसी : सुबह 8.20 बजे, दोपहर 12.0 बजे
गौचर के लिए : सुबह 9.10 बजे, दोपहर 12.50 बजे
गौचर से वापसी : सुबह 10.10 बजे, दोपहर 01.50 बजे