त्रिवेणी घाट में देश के शहीदो की आत्मा की शांति और बैकुंठ लोक प्राप्ति को भागवत कथा का शुभारंभ

ऋषिकेश :दिनांक 9 फरवरी 2020 को त्रिवेणी घाट पर माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुलवामा में वीरगति प्राप्त सैनिकों की स्मृति व समस्त शहीदों के निमित श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ पर विराजमान गौ गंगा प्रेमी आचार्य श्री भरत किशोर जी महाराज द्वारा दिव्य कथा का भव्य का शुभारंभ श्रीमती अनीता मंमगाई नगर निगम महापौर के द्वारा किया गया l
आज प्रातकाल कलश यात्रा ढालवाला 14 बीघा राजीव ग्राम से होती हुई ऋषिकेश लक्ष्मण झूला रोड से त्रिवेणी घाट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मां गंगा का कलश पूजन एवं भागवत पूजन अर्चना आचार्य श्री भरत किशोर जी महाराज द्वारा किया गया पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि जो सैनिक फौजी जवान भाई घर परिवार छोड़कर भारत माता की सेवा करने में निरंतर लगे हैं और सेवा भी इतनी कठिन की अपनी बिल्कुल भी परवाह ना करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी दिन-रात सीमाओं में बर्फीले पहाड़ों पर पहरेदारी कर हम सभी देशवासियों और भारत माता की रक्षा करते हैं ताकि हम सब सुख शांति से रह सके और संपूर्ण विश्व भर में शांति बनी रहे इतना ही नहीं देश की आन बान शान व रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान की हंसते-हंसते दे देते है।
पुलवामा में कई फौजी जवान भाइयों ने देश के लिए बलिदान दे दिया जो पूरे देश के लिए हृदय विदारक घटना थी इसी घटना को देख कर मन द्रवी भूत हुआ उन समस्त दिव्य शहीदों की आत्मा शांति एवं वैकुंठ लोक प्राप्ति के लिए पवित्र गंगा तट पर समस्त दिव्य श्री श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें शहीदों की पुण्य तिथि 14 फरवरी 2020 को विशाल दीपदान का आयोजन शहीदों के परिवारजनों के साथ मिलकर समय 4:00 बजे किया जाएगा पुलवामा शहीदों की पुण्य स्मृति में समस्त शहीदों के निमित्त माघ पूर्णिमा 9 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक पवित्र गंगा तट त्रिवेणी घाट पर सामूहिक कथा का आयोजन किया जाएगा कथा के मुख्य व्यास आचार्य श्री भरत किशोर जी महाराज के मुखारविंद से की जाएगी नगर निगम की महापौर अनीता मंमगाई ने अपने मुखारविंद से संबोधन करते हुए कहां की यह कथा उन सभी पुलवामा में वीरगति प्राप्त सैनिकों की शहादत एवं चाहे 2013 में केदारनाथ में भयानक आई आपदा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यह श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन यह उन सभी पितरों के निमित्त और शहीदे को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि भागवत कथा के माध्यम से होगी आचार्य श्री भरत किशोर जी महाराज का यह प्रयास सार्थक प्रयास है हमें सभी को इस कथा को श्रवण कर उन दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देनी चाहिए जो व्यक्ति अपना समय नहीं दे सकता उनको भी इस कथा में आकर अपना अमूल्य समय कथा सुनकर इस रूप में दे सकते हैं।
इस अवसर पर महापौर ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं शहीदों को नमन करते हुए कथा के माध्यम से कहा कि हम सब उत्तराखंड वासी नगर वासी क्षेत्र वासियों की ओर से इस कथा के माध्यम से हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गंगाराम व्यास पंडित रवि शास्त्री अमरनाथ शास्त्री अभिषेक शर्मा,अनिल गौरोला, दक्षेश नोटियाल ,पुष्पा देवी ,मीना देवी, रेखा देवी कुसुम लता राहुल शर्मा जतन स्वरूप भटनागर रमाकान्त भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News