चीन से लौटे एम्स में भर्ती भारतीय युवक की कोरोना वायरस की आशंका के चलते जांच, रिपोर्ट निगेटिव
ऋषिकेश मंगलवार को एम्स में कोरोना सन्दिग्ध एक मरीज और आया। जो 24.1.2020 को शंघाई, चीन से भारत लौटा था । हालांकि, वहां उसका किसी कोरोना ग्रसित मरीज से कोई संपर्क नहीं हुआ है । मरीज को लक्षण के आधार पर उपचार दिया गया और उसे अगले 7 दिनों के लिए घर वालों से अलग रहने के सुझाव के साथ घर भेज दिया गया। उस मरीज को कोरोना संदिग्ध केस नहीं माना गया। अब तक, हमें 8 संदिग्ध मामलों के मरीज प्राप्त हुए हैं । इनमें 5 ओपीडी और 3 आईपीडी हैं । तीन की रिपोर्ट नकारात्मक, तीन लंबित हैं और दो मरीजों में कम-संदेह के कारण उन्हें परीक्षण में शामिल नहीं किया गया है। सभी स्वस्थ हैं। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर मरीज को छुट्टी दी जा रही है ।