महापौर ने निर्माण में गुणवत्ता की कमी के चलते PWD के अधिकारियों की मौके पर लगाई कड़ी फटकार
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर ने बापूग्राम क्षेत्र में सड़क एवं नाली के निर्माण में गुणवत्ता की कमी से आई समस्या का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर ही महापौर द्वारा लोनिवि के अधिकारियों को बुलवाकर उन्हें निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई।
गौरतलब है कि सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 31के बापू ग्राम क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर महापौर को सड़क व नालियों के निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया था । क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन के दौरान कहना था कि खेड़ा मंदिर के पास की गली में दोनों ओर जो नालियां बनाई गई है वह पूरी तरह गलत तरीके से बनी है। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है ।नाली में ढाल ठीक प्रकार से नहीं दिया गया । जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भरा रहता है । जिससे सफाई भी नहीं हो पा रही है। समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निगम महापौर मंगलवार की दोपहर बापू ग्राम क्षेत्र में पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा *महापौर को अवगत कराया गया कि लोनिवि द्वारा यह निर्माण कार्य देखा जा रहा था । निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर महापौर द्वारा लोनिवि और निगम अधिकारियों को मौके पर तलब कर दिया गया। महापौर के आदेश के बाद तुरंत समस्या के निस्तारण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस दौरान लोनिवि से विनोद भारती, निगम से अधिशासी अभियंता राजकुमार, जे ई तरुण लखेरा, सफाई निरीक्षक सचिन रावत,अभिषेक, क्षेत्रीय पार्षद रश्मि देवी,विजय बडोनी विजेंद्र मोघा,लक्ष्मी रावत, विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, रविन्द्र राणा,अनिता प्रधान, सुभाष बाल्मीकि, प्रवेश कुमार,महिपाल, सुरेंद्र प्रताप,रजनी,आरती,तारा देवी,अंकिता, इंदराज, मदन गोड, नीलम,संगीता, चन्द्रमा रावत, कुन्ती देवी,दमयंती, कविता,आदि मौजूद रहे।