महापौर ने रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल के सहयोग से विकलांग व्यक्ति को प्रदान करी व्हील चेयर।
ऋषिकेश महापौर के पुष्कर मंदिर स्थित कैम्प कार्यालय में रोटरी क्लब सेंट्रल ने महापौर को विकलांग व्यक्ति के लिए व्हीलचेयर प्रदान की ।मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अजय कंसवाल द्वारा सूचित किया गया था कि खांड गांव निवासी विनोद प्रसाद नामक व्यक्ति जो कि पहले से ही विकलांग हैं ।उसको पेरालाइसिस का अटैक पड़ने के बाद बाद अब उनकी स्थिति और खराब हो गई है। ऐसे में उन्हें व्हीलचेयर की सख्त आवश्यकता है । मामले की जानकारी मिलते ही इस संदर्भ में उन्होंने रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल से बात की। विकलांग के सहयोग के लिए क्लब के अध्यक्ष हरि रतूड़ी एव समस्त क्लब सदस्यों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया ।जिसके बाद आज विकलांग तक व्हीलचेयर भिजवा दी गई। इस मौके पर महापौर ममगई ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि किसी भी तरह के पीड़ित व्यक्ति की मदद सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करा दी जाए ।इसमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग नगर निगम प्रशासन को लगातार मिलता रहा है ।उन्होंने विकलांग की मदद पर रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरि रतूड़ी का विशेष आभार जताया। इस दौरान दीपक तायल,कमला गुनसोला,हितेंद्रपंवार,देवरत अग्रवाल, वैभव गोयल, संकेत गोयल, सजंय सकलानी, संदीप गोस्वामी,आदि मोजूद रहे।