ऋषिकेश में शिरोमणि अकाली दल (अ) और ब्लड डोनर इन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ऋषिकेश बृहस्पतिवार को नानक निवास रेलवे रोड पर हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल,शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा व सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान सरदार गोविन्द सिंह,उपाध्यक्ष सरदार बूटा सिंह, कार्यक्रम संयोजक भानु प्रताप सिंह, शिक्षक नरेन्द्र खुराना,रोहित बिजल्वाण ने वाहेगुरु जी की अरदास से की।इस मौके पर जगजीत सिंह जग्गा ने कहा कि “रक्तदान महादान है” रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है मरने से पहले रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान करना समाज के लिए सच्ची श्रद्धा होगी।सरदार बूटा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज बड़ा पवित्र दिन है कि हम गुरुद्वारे के पवित्र स्थल पर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर रहे है।
कार्यक्रम संयोजक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है साथ ही रक्त देंने वाले को कैंसर व दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है रक्तदान शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l इस अवसर पर डॉ.आस्था कालरा, केसी जोशी, संजय ,हिमांशु,मनोज चौहान ,रोहित बिजलवाण, सावन राठौड़, विशु छाछर,सरदार नमन दीप, भानु प्रताप सिंह, बूटा सिंह,गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।