राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भारत सरकार से की उत्तराखंड में ड़ाप्पटर राडार लगाने की मांग ।
ऋषिकेश भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने उत्तराखंड प्रदेश के पौड़ी में केंद्र सरकार से डॉप्पटर राडार लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राडार लगने से यहाँ के लोगों को मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पता चल सकेगा अनिल बलोनी की मांग का संज्ञान लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनको अस्वासन दिया है।
अनिल बलूनी का कहना है कि उत्तराखंड प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान कई आपदाएं घटित होती है डॉप्पटर रडार लगने से प्रदेश में बढ़ रहे आपदा की घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है l