उड़ान फाउंडेशन ने किया तीर्थ नगरी के युवा चित्रकारों को सम्मानित।

ऋषिकेश l शुक्रवार को फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि आचार्य विवेक चमोली व फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. राजे सिंह नेगी ने हाल ही में विश्व सागर दिवस पर आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी चित्रकारों को माल्यार्पणकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि विश्व सागर दिवस पर देवभूमि के तीन चित्रकारों की पेंटिंग ने भारत देश का नेतृत्व यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर किया था जिसमे चित्रकार राजेश चन्द्र, मानव थापा व शिवांश की पेंटिंग प्रदर्शित हुई। इसी के साथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन की कॉन्फ्रेंस में राजेश चन्द्र, मानसी पोखरेल, अमरजीत सिंह राणा, सानिया बिष्ट व सागर राजभर ने देश की तरफ से हिस्सा लेकर नारी सशक्तिकरण, क्लाइमेट चेंज आदि मुद्दों पर अपनी बात रख कर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस कॉंफ्रेंस में विश्व भर से 52 देशों के 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l मुख्यातिथि आचार्य विवेक चमोली ने सभी चित्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावों का खजाना भरा है उनको सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए सही मंच एवं उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। कई बार सुविधाओं के अभाव एवं जानकारी न मिल पाने के कारण प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह जाते है ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वो ऐसे प्रतिभागियों को समय समय पर प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहे। इस मौके पर फाउंडेशन के उत्तम सिंह असवाल, मनोज नोटियाल, प्रमोद सिंह असवाल, मनोज नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News