हिंदी दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ने मेधावी छात्राओ को सम्मानित किया
ऋषिकेश इनर व्हील क्लब की ओर हरिचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल व प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कला और भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
कला प्रतियोगिता में माही गुप्ता प्रथम, नैना गुप्ता द्वितीय,
जिया पाल तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में शुरूती प्रथम,वंशिका द्वितीय स्थान पर रही।
हिंदी भाषा भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा रावत प्रथम,पलक पाल द्वितीय,प्रिया प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब अध्यक्षा सलोनी गोयल ने हिंदी के महत्व को बताते हुए राष्ट्रीय भाषा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में ऋतु अग्रवाल, वीना शर्मा, रेखा गर्ग, संध्या गुप्ता,सुलोचना आदि मौजूद थे।