ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट क्षेत्र की 14 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

ऋषिकेश रात्रि में संदिग्ध लोगों पर निगरानी एवं घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप- महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों के साथ गोष्टी कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आदेश दिया है
इसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने त्रिवेणी घाट क्षेत्र के व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया।
इस दौरान सभी व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए और सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि रात्रि में अधिकतर दुकानदारों के द्वारा बाहर की लाइट बंद कर दी जाती है। जिस कारण गलियों में अंधेरा रहने से किसी घटना की संभावना बनी रहती है।
त्रिवेणी घाट के व्यापारियों की सहायता से उक्त क्षेत्र में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिनका कंट्रोल कोतवाली ऋषिकेश में बनाया गया है। जिससे ऋषिकेश पुलिस द्वारा रात्रि में भी संदिग्ध एवं आवारा लोगों पर अच्छे से निगरानी की जा सके इस मौके पर पवन शर्मा अध्यक्ष व्यापार सभा घाट रोड, पंकज चावला, नितिन गुप्ता, दीपक बंसल, राकेश भट्ट,प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News