ऋषिकेश भाजपा ढालवाला मुनिकीरेती ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया।
ऋषिकेश l भाजपा मुनिकीरेती ढालवाला की ओर से सेवा दिवस के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर 50 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया है शुक्रवार को मुनिकीरेती के कैलाश गेट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम्स के सहयोग से सेवा दिवस के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर एम्स के डॉ. यतेंद्र, डॉ. दावूद, डॉ. जायेसा ने शिविर आए लोगों के रक्त की जांच की रक्त जांच के बाद लगभग 50 लोगों का रक्तदान के लिए चयनित किया गया
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहा कि एम्म में हो रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हइससे एम्म में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर समाज सेवी चंद्रवीर पोखरियाल, कार्यकर्म संयोजक गोपाल चौहान, अर्चित पांडये, धूमन थलवाल, भगवती काला, नलिन भट्ट, वीरेंद्र चौहान, भास्कर बिजल्वाण आदि मौजूद थे।