ऋषिकेश प्रमोद कुमार लक्ष्मण झूला थाने के इंचार्ज बने, कार्यभार संभाला।
ऋषिकेश l लक्ष्मण झूला में नए थाना प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है l
शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने क्षेत्र के सभी व्यापारिक, धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों की बैठक ली l इस मौके पर उन्होंने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से पुलिस को सहयोग देने का आग्रह किया l उन्होंने कहा कि छेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का काम है इसमें कानून का उलघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा l
इस मौके पर सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया l इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, नारायण सिंह रावत, गोपाल बत्रा, अस्वासनी गुप्ता, विनीता शर्मा, नवीन राणा, सरोजनी देवी, जितेंद्र धाकड़ आदि मौजूद थे l