ऋषिकेश शहर के ईको सिटी का सपना साकार करने के लिए की जाएगी हर मुमकिन कोशिश :-महापौर अनिता ममगाई
ऋषिकेश- कोरोनाकाल के बावजूद नगर निगम प्रशासन अपने तमाम प्रोजेक्टों को समय से पूर्ण करने की कवायद में जुटा हुआ है। तहसील चौक से अंकुर गैस एजेंसी तक डिवाइडर एवं डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी है। शनिवार की दोपहर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया। महापौर ममगई ने बताया कि तीर्थ नगरी का शुमार ईको सिटी के रूप में हो यह सपना पूर्ण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी इसके लिए एक विजन के साथ विभिन्न प्रोजेक्टों को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुए अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे निरंतर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है इसे हटाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया जाएगा ताकि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह का कोई अवरोध उत्पन्न ना हो सके। इस मौके पर शहर की विभिन्न योजनाओं को साकार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अधिकारियों व निगम पार्षदों की भी उन्होंने खुलकर सराहना की।
इस मौके पर पार्षद राकेश सिंह,पार्षद मनीष शर्मा सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण,जेई उपेन्द्र गोयल प्रमुख रूप से मोजूद रहे।