ऋषिकेश में राफ्टिंग का रास्ता साफ, शासन ने दी मंजूरी
ऋषिकेश l साहसिक खेलो के शौकीनो का इंतजार अब खत्म हो गया है।शासन स्तर से रीवर राफ्टिंग के संचालन को मंजूरी मिल गई है। शासन ने संबंधित जिला अधिकारी को कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए राफ्टिंग व्यवसाय को शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं।गंगा में साहसिक गतिविधियां शुरू होने से पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर उतरने की संभावना जाग उठी है
कोरोना के कारण इस वर्ष राफ्टिंग व्यवसाय लगभग बंद पड़ा था शासन से हरि झड़ी मिलने के बाद रविवार से गंगा में रंग बिरंगी रॉफ्ट तैरती नजर आयेंगी।