सार्वजनिक छ्ठ् पूजन समिति त्रिवेणीघाट ऋषिकेश ने स्व शिवमोहन मिश्रा के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया।


आज सार्वजनिक छ्ठ् पूजन समिति त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने भगवान आश्रम हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश में संस्था के सरंक्षक स्वर्गीय शिव मोहन मिश्रा के निधन पर शोक प्रकट कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण करे,और दो मिनट का मौन रखा तथा माँ गंगा से प्रार्थना करी की उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राम कृपाल गौतम, जवाहर लाल त्रिपाठी,सुरेश तिवारी, गिरीश राजभर, नागेन्द्र सिंह,अरुण मनवाल,दीनदयाल राजभर,राजपाल ठाकुर,परमेश्वर राजभर,शम्भू पासवान,संजय भारद्वाज,राजाराम भारद्वाज, विधि चैन गुप्ता,सुदर्शन यादव, मुसाफिर साहनी,राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News